PUBG Me Pro Kese Bane || PUBG MOBILE में प्रो प्लेयर कैसे बने
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में जानगे How To Become A Pro Player in PUBG Mobile, मतलब की PUBG MOBILE में प्रो प्लेयर कैसे बने के बारे में दोस्तों जब भी हम यूट्यूब पर बड़े बड़े PUBG प्लेयर को देखते है तो तो हमारे मन में भी ये ख्याल आता है आखिर PUBG MOBILE में अच्छा कैसे खेले में उन प्लेयर की बात कर रहा हु
अगर आप भी PUBG के बड़े शौकीन है मेरी तरह तो आप TACAZ, Levinho, ATRO, DYNAMO, MORTAL, SOUT, ATHENA, JONATHAN,BTR ZUXXY, COFFIN, इन PUBG प्लयेरो से वाकिफ होंगे मेरी तरह में भी इनके मैच देखता हु और कोशिश करता हु अच्छा खेलु दोस्तों ज्यादा फ़ोकट बाते न करते हुए जानते है कैसे आप भी इन PUBG प्लेयर (Top 10 PUBG Players in the World 2021) के तरह खेल सकते है
पब्जी में प्रो खिलाड़ी कैसे बने
दोस्तों PUBG मोबाइल गेम में 3 तरह के प्लेयर होते है
1. NOOB
2. MEDIUM
3. PRO / LEGENT
NOOB
नूब वह लोग होते है जो PUBG MOBILE के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते है उन्होंने हालही में PUBG मोबाइल गेम को शुरू किया है ऐसे में उन्हें इस गेम के बारे में तो कुछ ज्यादा जानकारी नहीं होती और उन्हें कोई भी नार्मल बंदा किल कर देता है शुरू शुरू में PUBG MOBILE खेलने वालो को NOOB कहा जाता है
MEDIUM
दोस्तों MEDIUM केटेगरी में वो लोग आते है जिन्होंने PUBG मोबाइल गेम खेलने से पहले कोई शूटिंग गेम खेला हो LIKE CALL OF DUTY, FREE FIRE, ऐसे में जब कोई पर्सन PUBG मोबाइल खेलने आता है वह शुरू शुरू में BOT और NOOB को आसानी से किल कर सकता है लेकिन इन प्लेयर को भी PUBG की ज्यादा जानकारी नहीं होती और इसी कारण ये भी मारे जाते है
PRO / LEGENT
दोस्तों प्रो का मतलब यहां नूब से ही है हा आपने सही सुना एक नूब ही प्रो प्लेयर बन जाता है जब वह गेम खेलता है और हर गेम में मारा जाता है लेकिन वह सीखता है हर मैच से और फिर से कोशिस करता है आपको क्या लगता है ये जितने भी बड़े बड़े PUBG प्लेयर है क्या ये आते ही प्रो बन गए थे नहीं इन लोगो ने सीखा कहा में गलती कर रहा हु दोस्तों इन लोगो ने भी वही गलतिया की थी जो हम लोग कर रहे है इन्हे भी PUBG की ज्यादा नॉलेज नहीं थी लेकिन ये सीखते गए और धीरे धीरे अच्छा खेलने लगे आज इसी के बारे में बात करने वाले है कैसे हम भी इनकी तरह खेल सकते है
दोस्तों अपने पेसो से महंगे और LEDEGENTRY ITEM खरीदने से और अच्छी स्किन गन अचीवमेंट मिल जाने से कोई भी प्रो प्लेयर नहीं बनता है हर प्रो प्लेयर अपनी स्किल को अपनाता है और बहुत मेहनत करता है
यह भी पढ़े
> PUBG गेम जैसा लाजवाब BEST GAME
> Pubg Lite Me Free Royal Pass कैसे ले
> PUBG MOBILE में RECOIL CONTROL कैसे करे ?
How To Become A Pro Player in PUBG Mobile
DEVICE
दोस्तों अगर आप एक अच्छा प्लेयर बनाना चाहते है तो आपके पास अच्छा डिवाइस होना चाहिए क्युके PUBG जैसे गेम हाई क्वालिटी के होते है हमारे पास छोटे मोटे 3,4 GB रैम के फ़ोन होते है ऐसे में हमारे पास जब कोई SQUAD आती है और RUSH करती है ऐसे में हमारा मोबाइल हैंग हो जाता है या फिर स्मूथ नहीं चलता ऐसे में हम अपना पूरा पोटेंशियल नहीं दे पाते,
नोट :- यदि आप PUBG में अच्छा खेलना चाहते है तो आपको IPHONE, ONE PLUS जैसे डिवाइस को जरूर खरीद लेना चाहिए आप टेबलेट भी इस्तमाल कर सकते है बेस्ट एक्सपीरिएंस के लिए
जमकर करे प्रैक्टिस
दोस्तों प्रेक्टिस हमारी स्किल को बढ़ाता हम जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना ज्यादा हमारे खेलने का अंदाज़ बढ़ेगा हमे पूरी तरह से कण्ट्रोल आना चाइये ताकि हम अपने AIM को अच्छे से लगा सकते है दोस्तों PUBG मोबाइल में हमे ट्रेनिंग के लिए बहुत सारि स्टेज है जिनसे हम प्रेक्टिस कर सकते है
TEAM DEATH MATCH (TDM)
दोस्तों इस मोड में आपको सबसे पहले अपनी पसंदीदा बन्दुक को लेना होता है आपकी फेवरेट बन्दुक कोनसी यदि अभी तक आपने अपनी फेवरेट गन नहीं चुनी है तो आपको जरूर चुननी चाहिए जैसे में M416, AKM, GROZA,AWM इन गन्स को ज्यादा पसंद करता हूँ दोस्तों TDM में 10 मिनिट का गेम होता आप इसमें दुश्मन को मारकर अपने AIM को सटीक लगा सकते है यहां से आपको काफी मदद मिलेगी
WAR MODE है बढ़िया
दोस्तों वॉर मोड बहुत ही बढ़िया है ट्रेनिंग के लिए इसमें आपकी स्किल्स का पूरा टेस्ट होता है किस सिचवेसन में आप क्या पैतरा अपनाते है इसमें कई तरह के मोड होते है कभी कभी आप किल हो जाते है तो आप वापस से स्पॉन हो जाते है
SNIPER प्रैक्टिस करे
दोस्तों हर प्रो प्लेयर हर गन के साथ ट्रेनिंग करता है स्नाइपर की ट्रेनिंग से आप दूर घूम रहे एनिमी को आसानी से शिकार बना पाएंगे इसके लिए आपको ट्रेनिंग रूम में एंटर करना होगा वहा आपको हर तरह की गन मिल जाएगी आप AWM, M24, KAR 98 जैसी गन से बढ़िया SNIPING करना सीखें
यह भी पढ़े
> PUBG MOBILE के लिए BEST NAME 2021
> PUBG MOBILE में क्या नाम रखे
इंटरनेट पिंग
दोस्तों हर गेम में आपकी पिंग बहुत मायने रखती है यदि आप अच्छा खेल भी लेते है तो इसकी कोई गारंटी नहीं है की आप WINNER WINNER CHIKEN DINNER कर ले क्युके जब पिंग रेड कलर में चलेगी मतलब 100,200 के उप्पर जाएगी तो आपका गेम बहुत ज्यादा लेग होगा जिससे आप अच्छा नहीं खेल पाएंगे कोसिस करे आपका नेट अच्छा चले आपकी पिंग 60 से 90 के बिच हो
PUBG Main Pro Player Kaise Bane जाने कण्ट्रोल सेटिंग
दोस्तों अब बात कर लेते है मेन मुद्दे की जो है आपके मोबाइल से जुडी कण्ट्रोल सेटिंग की यदि आपके मोबाइल की PUBG सेटिंग बढ़िया होगी तो आप आसानी से इस गेम को अच्छा खेल पाएंगे तो चलिए शुरू करते है
CLAW CONTROL SETTING
दोस्तों आज भी बहुत से PUBG प्लेयर THUMB कण्ट्रोल ही इस्तमाल कर रहे है ऐसे में वे खेल तो लेते है पर दिक्कत तब आती है जहा एक से अधिक ज्यादा बन्दे हो या पूरा SQUAD हो THUMB प्लेयर के लिए इनको किल करना मुश्किल हो जाता है इसलिए में आप लोगो को SUGESST करूँगा आप CLAW कण्ट्रोल सेटिंग से खेल आप 4 या 5 फिंग़र क्लॉ सेटिंग का कस्टमाइज़ करे में खुद 4 फिंगर प्लेयर हु लेकिन में अभी 5 फिंगर का इस्तमाल करने लगा हु ताकि अच्छे से कण्ट्रोल कर सकू
SENSITIVITY SETTING
दोस्तों SENSITIVITY हमारे गेम को कण्ट्रोल करती है जितना ज्यादा आप इसे सही रखोगे उतना कम RECOIL होगा और आपका AIM भी अच्छा होगा जिससे आप अपने एनिमी को आसानी से किल कर पाएंगे दोस्तों हर मोबाइल की SENSITIVITY अलग अलग होती है इसलिए हमे अपने हिसाब से इसे बनाना होता है
ADS सेटिंग करे कण्ट्रोल
दोस्तों SENSITIVITY ठीक तभी होगी जब आपकी ADS सेटिंग ठीक होगी क्युके ये आपके कैमरे की गति को कम ज्यादा रखती है इसे इस हिसाब से रखे के आप PURE 360 एंगल पर घूम जाओ ताकि जिधर से बन्दे आये आप सब को पेल दो इसे कम या ज्यादा न रखे
GYROSCOPE का करे इस्तमाल
दोस्तों बहुत से लोग GYROSCOPE का इस्तमाल नहीं करते है जिससे वे कहि न कहि कमजोर रहते है इस गेम में क्युके जब एक से अधिक बन्दे आपके उप्पर रश करते है तब आप अपना मूमेंट नहीं रख पाते है जिससे आपके खुद के किल होने के चांस बढ़ जाते है ऐसे में यदि आप GYROSCOPE को सीख लेते है तब आप अपने मोबाइल के एंगल को बदल बदल कर ही एनिमी को मार देंगे
पिक एंड फायर
दोस्तों आपको पिक का भरपूर इस्तमाल करना चाहिए इससे एनिमी कुछ देर के लिए कन्फ्यूज्ड हो जाता है जब आप कंटिन्यू पिक फायर करते है इस ऑप्शन इस्तमाल ज्यादातर क्लॉ सेटिंग और ज़यरोस्कोपे वाले करते है इसलिए मेने इस ऑप्शन को यह रखा है
> Rename Card कैसे ले फ्री में
> PUBG Mobile Game खेलकर पैसे कैसे कमाये
PUBG गेम खेलते समय ये गलतिया ना करे
दोस्तों यहां में आपको कुछ सलाह देना चाहूंगा जो आपको प्रो प्लेयर बनाने में मदद करेगी हर बंदा यह गलतिया करता है जो मेने भी इन गलतियों को झेला है तो चलिए आइये जानते है
अपने हिसाब से खेले
दोस्तों जब आप रैंक पुश कर रहे हो तब आपको सावधानी से मैच को खेलना होगा क्युके जैसे हम रैंक पुश कर रहे वैसे ही हमारे एनिमी रैंक पुश कर रहे है एनिमी डॉयमंड और ACE टियर के होते है ऐसे में यदि हम बेवकूफी करेंगे तो बेमौत मरे जायेंगे इसलिए अपने हिसाब से खेले
एयरड्रॉप को पहले जाँचे
दोस्तों जब एयरड्रॉप आता है हम बिना कुछ देखे उसे लूटने के लिए भागते है ऐसे में बहुत से एनिमी की नज़र भी ड्राप पर होती है और ऐसे में आपका ड्राप लूटना खतरे से खाली नहीं है बहुत से एनिमी ड्राप पर निशाना लगाए रहते है जहा ड्राप लूटने से आपकी किल भी हो सकता है
अपनी टीम के साथ खेले
दोस्तों जब आप मैच खेले अपनी टीम के साथ खेले एक साथ खेलने से रैंक पुश करने में काफी मदद मिलेगी दोस्तों बहुत से टीम मेंबर अलग अलग खेलते है जिससे कोई भी एनिमी प्लेयर उन्हें किल कर देता है आपको ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए
PUBG MOBILE टिप्स एंड ट्रिक चिकन डिनर
दोस्तों यहां में आपको चिकन डिन्नर कैसे करे के बारे में कुछ टिप्स एंड ट्रिक बताने वाला हु कैसे आप इन ट्रिक्स की मदद से आसनी से मैच जित जायेंगे चलिए शुरू करते है
- लेंडिंग करते समय जल्दी उतरे ताकि आप अपने पैराशूट को आसानी से कंट्रोल करे जिससे आपको जल्दी उतरने में आसानी होगी और आपको जल्दी गन मिलने के चांस बढ़ जायेंगे
- अपनी स्क्वाड के साथ मैच खेले ताकि आपको आपके रैंक के हिसाब से प्लेयर मिलेंगे जिससे आपको किल करने से आसानी होगी
- दोस्तों बेवजह गोलिया न चलाये ऐसा करने से दूसरे और एनिमी को आपकी लोकेशन का पता चल जाता है गोली तब ही चलाये जब आप एनिमी को ठोक दे
- जब लास्ट में कुछ एनिमी बचे हो तब आप बस चुप रहे एनिमी को आपस में लड़ने दे ताकि आपका काम और आसान हो जाये
- जब रेडज़ोन आये तो आपको आसानी से और चौकन्ना होकर भागना होगा क्युके आपके पेरो के निशान आपके एनिमी को स्पॉट हो सकते है और आप किल भी हो सकते है
- दोस्तों चिकन डिन्नर करना है तो ऐसी जगह उतरे जहा बहुत कम प्लेयर आते हो और आपको टॉप १० तक बस SERVIVE करना है
- आपके पास बदूक ASSULT और SNIPING जैसी होनी चाहिए और स्कोप का चयन और उसके एक्सटेंड के जरूर सामान होना चाहिए
- जब आप पर कोई एनिमी रश करे तो आपको उसके जवाब में उसके उप्पर फायरिंग करे ताकि उस एनिमी का किल कर सके
- यदि आप किसी घर का दरवाज़ा खुला देखे तो समज जाये वहा कोई एनिमी छुपा है या किसी ने उस घर में छापा मर दिया है
- दोस्तों आपको किसी भी हालत में टॉप 10 में आना है ताकि आपकी रैंक पॉइंट में कोई कटौती न हो आपको इसी टॉप 10 में अपना असली खेल दिखाना होता है
PUBG GUIDELINE हो सकता है आपका अकाउंट बैन
कही आप ये गलतिया तो नहीं कर रहे है आज में आपको ये भी बताने वाला हु की PUBG ACCOUNT बैन कैसे होते है क्या कारण होते है चलिए जानते है
PUBG गेम में CHEAT और HACKS का इस्तमाल करना
दोस्तों बहुत से PUBG प्लेयर बुजदिल होते है जो PUBG गेम में गलत CODING करके उसे HACK कर लेते है और वे अपने आप को प्रो PUBG प्लेयर मानते है लेकिन इन लोगो की दाल ज्यादा दिन तक नहीं गलती इन लोगो के अकाउंट को PUBG बैन कर देता है
PUBG गेम में BUGS और GLITCHES का गलत इस्तमाल करना
दोस्तों बग्स और गलीचेस में PUBG DEVELOPERS की गलती है ऐसे में बहुत से लोग इन बग्स का गलत फायदा उठाते है बग्स और गलीच का गलत फायदा उतना DEVELOPERS की नजर में अपराध है ऐसे में आपके अकाउंट को बेन कर सकते है ग्लिच जैसे दिवार के आरपार दिख जाना, छुपकर गोलिया चलना
टीम मेंबर का रिपोर्ट कर देना
बहुत से प्लेयर अपने टीम मेंबर को मस्ती मज़ाक में बम से उड़ा देते है और उसके सामान की पेटी को लूट लेते है ऐसे में आपकी मेरिट पॉइंट तो घटते ही है साथ में यदि वह रिपोर्ट कर देता है तो आपका अकाउंट बेन भी हो सकता है
PUBG गेम खलते वक़्त भाषा का गलत इस्तमाल करना
दोस्तों जब टीम दूसरे एनिमी स्क्वाड को किल करने का प्लान बनाती है तो हमे भी MIC का इस्तमाल करना होता है ऐसे में बहुत से रेंडम प्लेयर MIC का इस्तमाल करते है और ना कुछ बात पर गलत भाषा का इस्तमाल करते है ऐसे में आपके पास भी रिपोर्ट का ऑप्शन होता है आप आसानी से रिपोर्ट कर सकते है
आपने क्या सीखा
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको PUBG MOBILE में प्रो प्लेयर कैसे बने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माद्यम से प्रकाशित की है उम्मीद करते है आपको ये लेख पसंद आया होगा दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है ये जानकारी आपको कहि और तलाशने की जरूरत नहीं है हमने आपका पूरा वक़्त बचाया है
दोस्तों इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई डॉउट है या आपका कोई सवाल सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये हमे आपके सवाल का जवाब देने ,में बहुत खुशी होगी
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट How To Become A Pro Player in PUBG Mobile || PUBG MOBILE में प्रो प्लेयर कैसे बने पसंद आयी तो सोशल साइट पर जरूर शेयर करे