PUBG MOBILE में RECOIL CONTROL कैसे करे ?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है PUBG MOBILE में RECOIL CONTROL कैसे करे, बहुत से PUBG प्लेयर RECOIL के कंटोल न होने के कारण खुद का किल हो जाता है ऐसे में गूगल या यूट्यूब पर सर्च करे है कैसे हम PUBG में RECOIL को कण्ट्रोल करे
दोस्तों PUBG MOBILE का नाम आज हर बच्चा बच्चा जानता है PUBG GAME खेलना आसान है लेकिन इस गेम में खुद को प्रोफेशनल बनाना बहुत मुश्किल काम होता है क्युके हर खिलाडी अपनी स्किल्स के साथ गेम खेलता है और बहुत से महत्वपूर्ण फेक्टर होते है जिनसे आप इस गेम बन सकते है
सब PUBG प्लेयर जानते है RECOIL कितना महत्वपूर्ण है इस गेम में यह क्रॉसहेर को हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल मूव करता है मैन बात यही आती है अगर आपने क्रॉसहेर को अपने काबू में कर लिया तो आपको प्रो बनाने से कोई नहीं रोक सकता है
रिकॉईल संभालने की आसान टिप्स
दोस्तों हर गन का RECOIL एक जैसा नहीं होता RECOIL तब और बड़ जाता है जब हम अपनी गन में बिना किसी सही अटैचमेंट्स के गन फायर करते है तब यह रेकोईल और ज्यादा परेशान करता है चलिए जान लेते है PUBG में RECOIL कम कैसे करे
गन का सही अटैचमेंट्स होना (ग्रिप)
दोस्तों किसी भी गन का RECOIL अगर कम करना है तो आपको उस गन सही अटैचमेंट्स को भी गन के साथ मर्ज करना है दोस्तों अगर आपको नहीं पता कोनसा Weapon Grips क्या काम आता है नार्मल 5 तरह के Weapon Grips की बात करे
1. वर्टिकल ग्रिप (VERTICAL GRIP)
2 . हाफ ग्रिप (HALF GRIP)
3. थंब ग्रिप (THUMB GRIP)
4. एंगल्ड ग्रिप (ANGLED GRIP)
5. लाइट ग्रिप (LIGHT GRIP)
तो में आपको इस फोटो की मदद से बताना चाहूंगा फोटो देखे
वर्टिकल ग्रिप (VERTICAL GRIP)
दोस्तों आपने वर्टिकल ग्रिप को जरूर देखा होगा आप फोटो में देख सकते है इसकाइस्तमाल अधिकतर ASSULT AR गन के साथ किया जाता है जब आप फायर करते है तब यह लगने वाले वर्टिकल झटको को कम करता है लेकिन गन में फायर के दौरान लगने वाले होरिजेंटल झटको पर ज्यादा प्रभाव नहीं डालता है
हाफ ग्रिप (HALF GRIP)
दोस्तों इस ग्रिप को अधिकतर आप सभी AR गन के साथ इस्तमाल कर सकते है इस अचीवमेंट्स के साथ आपके गन का रेकोईल बहुत हद तक कम हो जायेगा
थंब ग्रिप (THUMB GRIP)
दोस्तों इस ग्रिप के कारण आप PUBG मोबाइल में गन को मजबूती से पकड़ा जा सकता है जिससे आपकी किल ACCURECY और RECOIL दोनों बेहतर हो जाते फायर करते वक़्त आप कम समय में स्कोप और ADS (Aim Down Sight) को ओपन करने में मदद करती है.
एंगल्ड ग्रिप (ANGLED GRIP)
यह ग्रिप SMG या AR (assault rifle) वालो के लिए बेहद अच्छे काम की चीज़ है इस ग्रिप का मुख्य काम गन फायर के दौरान लगने वाले होरिजेंटल झटको को आसानी से कम कर देता है जिससे RECOIL को काफी फायदा होता है
लाइट ग्रिप (LIGHT GRIP)
इस ग्रिप का इस्तमाल आप UP9 जैसी गन में करे तो ठीक है लेकिन यदि आप कम दुरी पर फायर कर रहे है तो आपको इस ग्रिप का इस्तमाल नहीं करना चाहिए ये ग्रीप सिंगल शॉट में दूर खड़े एनिमी पर टेप टेप करके आप किल कर सकते है लेकिन पास में बहुत ज्यादा झटके खाती है
> PUBG MOBILE में प्रो प्लेयर कैसे बने
> Rename Card कैसे ले फ्री में
सेंसिटिविटी सेटिंग्स को हाई रखे
दोस्तों जहाँ रेकोईल की बात हो और वहाँ सेंसिटिविटी की बात न हो तो बेकार है सेंसिटिविटी आपके रेकोईल को बेहद ज्यादा कण्ट्रोल करता है सेंसिटिविटी हर मोबाइल की अलग अलग अलग होती है आप किसी दूसरे खिलाडी के डिवाइस की कॉपी नहीं कर सकते कॉपी करना बेकार है दोस्तों आपको खुद अपने हिसाब से सेंसिटिविटी को बनानां चाहिए और उसे हाई जरूर रखे में यहां आपको कुछ सेंसिटिविटी के इमेज शेयर कर जो की मेने अपने मोबाइल के लिए इस्तमाल करता हूँ
Best PUBG Sensitivity Settings For Zero Recoil
दोस्तों में आपको अपने मोबाइल डिवाइस की Sensitivity की इमेज शेयर कर रहा हु आप चाहे तो कॉपी कर सकते है अगर आप मेरी Sensitivity को कण्ट्रोल कर पाओ तो
- 3rd Person(TPP) No Scope: 150-200%
- 1st Person(FPP) No Scope: 130-180%
- Red Dot, Holographic: 50-100%
- 2x Scope: 80%
- 3x Scope: 15-30%
- 4x Scope: 10-25%
- 6x Scope: 5-10%
- 8x Scope: 5-10%
ADS Sensitivity Settings
दोस्तों यह मेरी ADS Sensitivity Settings है जो मुझे मैच के दौरान काफी हेल्प करती है अपने स्कोप को अर्ली ओपन करने शूटिंग करने और फुल मोमेंट करने में फोटो देखे
- TPP No scope: 95-100%
- FPP No scope: 100-120%
- Red Dot, Holographic, Aim Assist: 55-60%
- 2x Scope: 37-45%
- 3x Scope: 30-35%
- 4x Scope: 25-30%
- 6x Scope: 20-23%
- 8x Scope: 10-13%
Gyroscope Sensitivity settings
अब बात करते है Gyroscope Sensitivity settings के बारे में वह कितनी है दोस्तों यदि आप Gyroscope Sensitivity settings OFF करके PUBG ,गेम खेलते है तो में आपको स्पेसली फाॅर्स करना चाहूंगा की आप Gyroscope Sensitivity settings को ON करके गेम खेले यह बहुत ज्यादा मदद करता है आपकी रेकोईल को कम करने में वैसे भी मेने आपको जीरो रेकोईल के बारे में यह लेख लिखा है मुझे पूरा यकीं है अगर आपकी सेंसिटिविटी आपने इससे मैच कर्ली आपका रेकोईल 0% हो जायेगा और न ही हिलेगा
- 3rd Person(TPP) No Scope: 300-400%
- 1st Person(FPP) No Scope: 300-400%
- Red Dot, Holographic: 300-400%
- 2x Scope: 300-400%
- 3x Scope: 180-250%
- 4x Scope: 180-220%
- 6x Scope: 80-120%
- 8x Scope: 50-100%
बेस्ट 4 फिंगर कण्ट्रोल सेटअप
प्रैक्टिस करे ट्रेनिंग ग्राउंड में
आपने क्या सीखा