15000 रुपये से कम में बेस्ट PUBG गेमिंग फोन

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में जानेगे best phone for pubg under 15000 IN 2021  के बारे में बहुत से PUBG प्लेयर अपने पुराने मोबाइल से परेशान है ऐसे  जो नए स्मार्ट फ़ोन आ रहे है वह ज्यादातर गेमिंग को ध्यान में रखकर मॉडिफाई किये जा रहे है जैसे की तेज प्रोसेस्सर बेहतर ग्राफिक्स और ज्यादा रैम ये चीज़े फ़ोन को गेमिंग  बेस्ट बनाती है आज मेने सोचा अपने ब्लॉग के यूजर के लिए बेहतरीन 15000 रुपये से कम में बेस्ट PUBG गेमिंग फोन के बारे में बताऊ 

15000 रुपये से कम में बेस्ट PUBG गेमिंग फोन


वैसे मेने PUBG के बारे में बहुत से लेख प्रकाशित किये है अगर अभी तक वह आपने नहीं पढ़े है आप जरूर पढ़े जिसमे मेने आपको डिटेल्स से सबकुछ बताया है दोस्तों अब इस पोस्ट में आपको बताऊंगा यदि आप नया फ़ोन लेने जा रहे है स्पेशल PUBG गेमिंग के लिए तो इस पोस्ट को जरूर पूरा पड़े 

15000 रुपये से कम में बेस्ट PUBG गेमिंग फोन

दोस्तों 15000 से कम के मोबाइल में आजकल आप लोगो हाई प्रोसेस्सर, शानदार ग्राफिक्स, और अच्छी रैम के बेहतरीन मोबाइल मिल जायेंगे और इन मोबाइल को काश तोर पर PUBG प्लेयर USER के लिए ही बनाया है जो PUBG गेम ग्राफिक्स को सपोर्ट करे और बेहतरीन एक्सपीरिएंस दे 


1. रियल में 2  प्रो 

स्क्रीन साइज 6 '3 

कैमरा 16 + 2 | 16 

रैम 6 GB

बैटरी 3500 MAH 



दोस्तों यह बहुत ही शानदार मोबाइल फ़ोन है गेमिंग के लिए 15000 रूपये कीमत में इसका जो प्रोसेस्सर है टॉप-ऑफ-द-लाइन क्वालकॉम मिड-रेंज प्रोसेसर हैऔर साथ ही यह 6 जीबी रैम के साथ है और आप 128 जीबी तक का स्टोरेज कर सकते है इस फ़ोन में आपको अलग से गेमिंग मोड दिया हुआ है जो गेम को और आसान बनाता है यह सब कुछ फीचर आपको 15000 रूपये से कम में मिल जायेगे 


SPECIFICATION

  • Screen Size: - 6.3" (2340 x 1080)
  • Camera :- 16 + 2 | 16 MP
  • RAM :- 6 GB
  • Battery :- 3500 mAh
  • Operating system : - Android
  • Soc :- Snapdragon 660AIE
  • Processor :- Octa

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे 


2. ASUS ZENFONE MAX PRO M2


SCREE SIZE 6.26"

CAMERA 12+5 | 13 MP

RAM 4GB

BATTERY 5000MAH



दोस्तों Asus Zenfone Max Pro M2 भी बहुत शानदार फ़ोन है गेमिंग  लिए इसमें 5000 MAH की पॉवरफुल लॉन्ग टाइम बैटरी दी गयी है जो आपको लम्बे समय तक गेम के अंदर रखती है इसकी कीमत 15000 से कम है दोस्तों जल्दी करे ऐसे फ़ोन ज्यादातर स्टॉक में नहीं होते आइये जानते है इसके फीचर के बारे में 


SPECIFICATION

  • Screen Size: - 6.26" (1080 x 2280)
  • Camera :- 12 + 5 | 13 MP
  • RAM :- 4 GB
  • Battery :- 5000 mAh
  • Operating system : - Android
  • Soc :- Snapdragon 660
  • Processor :- Octa



ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे 


3. हॉनर 8X 


SCREE SIZE 6.5" (1080 X 2340)

CAMERA 20 + 2 | 16 MP

RAM 4GB

BATTERY 3750 mAh




दोस्तों इस फोन हॉनर 8एक्स की डिस्प्ले बहुत बड़ी है जो गेम खेलन के लिए परफेक्ट है इस मोबाइल की स्क्रीन में पतले पतले बेजल है जो आपके अनुभव को और अधिक प्रभावशाली बनाते है इसके अंदर जो प्रॉसेसर इस्तमाल किया गया है किरिन 710 SoC और Huawei के GPU टर्बो का भी समर्थन है ये चीज़ आपके फोन को गेमिंग एक्सपीरिएंस देती है वो भी 15000 की कीमत  यह आपको 13990 की कीमत में मिल जायेगा 

SPECIFICATION

Screen Size

:

6.5" (1080 X 2340)

Camera

:

20 + 2 | 16 एमपी

RAM

:

4 GB

Battery

:

3750 एमएएच

Operating system

:

Android

Soc

:

Hisilicon Kirin 710 (12 nm)

Processor

:

Octa-core

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे 

4. XIAOMI REDMI NOTE 6 PRO


SCREE SIZE 6.26" (1080 X 2280)

CAMERA 12 + 5 | 20 + 2 MP

RAM 4GB

BATTERY 4000 mAh



दोस्तों इस Xiaomi Redmi Note 6 Pro में UI (USER INTERFACE) दिया हुआ है जो मोबाइल गेम्स और उच्च तीवृता वाले कार्यो के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसके अंदर डिस्प्ले भी बड़ा है जो PUBG प्लेयर को काफी स्मूथ SERFACE देता है कीमत 13500 

SPECIFICATION

Screen Size

:

6.26" (1080 X 2280)

Camera

:

12 + 5 | 20 + 2 MP

RAM

:

4 GB

Battery

:

4000 एमएएच

Operating system

:

Android

Soc

:

Qualcomm SDM636 Snapdragon 636

Processor

:

core

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे 


5. XIAOMI MI 2 


SCREE SIZE 5.99" (1080 x 2160)

CAMERA 12 + 20 | 20  MP

RAM 4GB

BATTERY 3000 mAh




दोस्तों एक और मोबाइल MI का ही है जो गेमिंग के लिए बेस्ट फोन है इसका प्रोसेस्सर 660 है जो की PUBG गेम के लिए बेहतर है 

SPECIFICATION

Screen Size

:

5.99" (1080 x 2160)

Camera

:

12 + 20 | 20  MP

RAM

:

4 GB

Battery

:

3000 एमएएच

Operating system

:

Android

Soc

:

Qualcomm SDM660 Snapdragon 660

Processor

:

core



हमारा सुझाव 

दोस्तों हमारे द्वारा बताये गए ये सभी फ़ोन 15000 रुपये से कम में बेस्ट PUBG गेमिंग फोन है यदि आप अपने लिए बेस्ट गेमिंग फोन लेने जा रहे है तो इन कम कीमत वाले फ़ोन को जरूर देखे 

दोस्तों यदि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया तो शेयर जरूर  और आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि कोई 15000 रुपये से कम में बेस्ट PUBG गेमिंग फोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो वे हमारे सुझाव से परिचित हो जाये इस पोस्ट को सोशल साइट पर जरूर शेयर करे 

यह भी पढ़े 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url